अप्रैल के लिए बेस्ट हैं इन सब्जियों की खेती, मिलेगा मुनाफा

Aishwarya Awasthi

Mar 27,2024

अप्रैल का महीना खेती और गार्डनिंग के लिए अच्छा होता है.

इस महीने कई खास सब्जियों की खेती की जाती है.

तो जानेंगे अप्रैल में बोई जाने वाली सब्जियों के नाम.

धनिया को इस महीने में उगाना फायदे से भरपूर होगा.

पालक, बैंगन और पत्तागोभी को अप्रैल में उगा सकते हैं

कद्दू और भिंडी की खेती किसान के लिए अच्छी होगी.

टमाटर और खीरा की खेती से अच्छा लाभ मिल सकता है.

लौकी और बरबटी की खेती भी इस महीने की जा सकती है.

अमरंथ और ग्वार फली की खेती भी थोड़ी देखरेख में करें.

करेला और प्याज की खेती भी इस अप्रैल जरूर करें.