अनोखी है कर्नाटक की हल्लीकर गाय, जानें खासियत

Aishwarya Awasthi

Jul 20,2024

गायों का पालन देश के विभिन्न हिस्सों में करते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

हर राज्य की अपनी गाय की फेमस नस्ल होती है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

ऐसे ही हल्लीकर गाय है, जो पुशपालकों की है पसंद.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

कर्नाटक से नाता रखने वाली हल्लीकर गाय मजबूत शरीर वाली नस्ल है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इस गाय के सींग लंबे व एक दूसरे की ओर मुड़े हुए रहते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इस नस्ल के अंदर दुग्ध देने का उत्पादन 200 से 1100 किग्रा तक होता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

अच्छी देखभाल से इसके दूध की क्षमता बढ़ा सकते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

हल्लीकर गाय के दुग्ध में वसा लगभग 5.7 प्रतिशत है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

बाकी गाय की तरह से भी चारा आदि खाना करती हैं पसंद.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.