जून में उगाएं ये सब्जियां, मिलेगा मुनाफा

25 May 2024

Aishwarya Awasthi

May 25,2024

जून की गर्मी में कुछ खास चीजों की खेती मुख्य रूप से की जाती है.

जून में आप भिंडी को भी आसानी से उगा सकते हैं.

करेला जून में उगाई जानी वाली सब्जी की लिस्ट में है.

कम देखभाल वाली मिर्च को भी उगाना बेस्ट होगा साबित.

टमाटर को गर्मियों में जून के माह में आसानी से उगा सकते हैं.

पत्तेदार सब्जी पालक को भी जून के महीने के चुन सकते हैं.

धनिया को किसान किसी भी सब्जी के साथ खेत में उगाएं.

पर्याप्त पानी के साथ जून में भी बैंगन की पैदावार करें.

तोरई को भी समर में उगाई जाने वाली सब्जी की लिस्ट में जोड़ें.

जून में बुवाई के लिए लौकी भी बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.