गोदामों में रखे अनाज पर भी सस्ता लोन ले सकेंगे किसान, जानिए स्कीम

Sanjeet Kumar

Mar 11,2024

किसान अब रजिस्टर्ड गोदामों में रखे अपने अनाज पर लोन ले सकेंगे. 

सरकार ने लोन की सुविधा देने वाला डिजिटल प्लेटफार्म  'ई-किसान उपज निधि' (e-Kisan Upaj Nidhi) लॉन्‍च किया है.

वेयरहाउसिंग डेवलपमेंट एंड रेगुलेटरी अथॉरिटी (WDRA) के पास रजिस्टर्ड गोदामों में रखे उत्पादों पर किसान को बैंकों से लोन की सुविधा मिलेगी.

किसानों को बिना कुछ गिरवी रखे 7% की ब्याज पर आसानी से लोन मिल सकेगा.

इस डिजिटल प्लेटफार्म से जुड़े बैंक किसानों को ब्याज दर और राशि चुनने का विकल्प भी उपलब्ध कराएंगे.

WDRA के पास करीब 5,500 गोदाम रजिस्टर्ड हैं, जबकि कृषि से जुड़े गोदामों की कुल संख्या 1 लाख होने का अनुमान है.

गोदाम मालिकों से ली जाने वाली सुरक्षा राशि को भी स्टॉक प्राइस का 3% से घटाकर 1% किया जाएगा.

इस गेटवे की पेशकश के साथ किसानों को बिना किसी गारंटी के 7% ब्याज दर पर आसानी से लोन मिलेगा