गर्मी में दूध से बाल्टी भरेगी गाय, ये टिप्स हैं बेस्ट

Aishwarya Awasthi

Mar 23,2024

गर्मी की शुरुआत लगभग हो चुकी है.

इस मौसम में दुधारू गाय का ध्यान रखना जरूरी होगा.

गर्मी बढ़ने के साथ गाय के दूध देने की क्षमता कम हो जाती है.

कुछ टिप्स से गाय की दूध की क्षमता बरकरार रख सकते हैं.

गाय को रोज हरा और ताजा चारा खिलाना ना भूलें .

गाय को आप सरसों का तेल पिला सकते हैं.

गाय को सरसों के तेल में आटा मिक्स करके देना चाहिए.

चारा खिलाने और पानी पिलाने के बाद तेल और आटे के मिश्रण को दें.

इससे गाय के दूध की क्षमता तेजी से बढ़ती है.

लोबिया घास गाय के लिए औषधीय गुणों से भरी होती है.

गेहूं का दलिया, गुड़, मैथी, कच्चा नारियल, जीरा, अजवाइन भी दे सकते हैं.

इन घरेलू तरीकों से गाय की दूध देने की क्षमता बढ़ जाती है.