जमकर दूध देगी गाय, बस ये रखें डाइट प्लान

26 May 2024

Aishwarya Awasthi

May 26,2024

पशुपालक गायों का पालन खूब करते हैं.

गाय के गर्मी में दूध कम देने की समस्या भी पशुपालकों को रहती है.

लेकिन सही डाइट गाय को देकर इस समस्या को खत्म करें.

सभी को पता होना चाहिए कि एक दिन में एक एक गाय कितना खाएगी.

एक स्वस्थ पशु को एक दिन में 20 किलो तक का आहार देना चाहिए.

20 किलो तक खाने से पशु का  स्वास्थ्य अच्छा होगा और दूध बढ़ेगा.

20 किलो तक पशु को खिलाने से खुद से दूध की क्षमता बढ़ेगी.

ऐसी डाइट लेने वाले पशु बीमार भी काफी कम होता हैं.

गाय को हरा चारा, चार से पांच किलो तक खिला सकते हैं.

वहीं,सुखा चारा और 2 से 3 किलो तक खिला सकते हैं.

2 किलो अनाज भी चारा के साथ अपनी गाय को दें.