चीकू को इंग्लिश में Sapodilla कहते हैं.
खरबूजा तो आपने जरूर खाया होगा. इसे Muskmelon कहा जाता है.
मौसंबी को Sweet lemon कहा जाता है. इसका जूस भी पीते हैं.
Avocado को माखनफल कहा जाता है. हालांकि, कई लोग इस फ्रूट को एवाकाडो के नाम से ही जानते हैं.
सेहत के लिए अंजीर बहुत शानदार होता है. इसे इंग्लिश में Fig कहते हैं.
जामुन का खट्टा-मीठा स्वाद होता है. इसे इंग्लिश में Black Berry कहते हैं.
कृष्णा फल को इंग्लिश में Passion Fruit कहा जाता है.
नीलबदरी को Blueberry कहते है. ये फ्लेवर के लिए इस्तेमाल होता है.
आंवला शरीर के लिए अच्छा होता है. इसे Gooseberry कहते हैं.
ये Custard Apple होता हैं. माना जाता है सीता जी ने वनवास के दैरान श्री राम को ये फल खिलाया था.
खजूर को इंग्लिश में Dates कहते हैं. ये फ्रूट और ड्राई फ्रूट दोनों है.
पानी में पैदा होने की वजह से सिंघाड़ा को Water Chestnut कहते हैं.
Thanks For Reading!