Guarantee-Warranty में क्या है अंतर, जानते हैं आप?

Yogita Ladha

Jan 19,2024

घर का कोई सामान हो या गाड़ी.. खरीदारी करने पर अक्सर गारंटी और वारंटी की बात की जाती है.

क्या आप भी गारंटी और वारंटी में कंफ्यूज हो जाते हैं? हम आपको दोनों के बीच में अंतर समझाते हैं.

कई लोगों को गारंटी और वारंटी एक जैसी लगती है. हालांकि, इसमें जमीन आसमान का अंतर होता है.

आमतौर पर गारंटी या वारंटी का फायदा उठाने के लिए GST बिल या गारंटी-वारंटी कार्ड जरूरी होता है.

गारंटी का मतलब है कि प्रोडक्ट में खराबी होने पर कंपनी उसकी जिम्मेदारी लेगी और प्रोडक्ट को एक्सचेंज करेगी.

वारंटी एक तरह का ऑफर है. इसमें कंपनी प्रोडक्ट को ठीक करके ग्राहक को वापस दे देती है.

गारंटी की समय सीमा होती है, जिसे आगे नहीं बढ़ाया जा सकता. यानी एक समय के बाद, प्रोडक्ट खराब होने पर कंपनी एक्सचेंज से मना कर सकती है.

वारंटी को बढ़ाने के लिए कुछ राशि का भुगतान करना होता है. यानी प्रोडक्ट ठीक करने की अवधि को बढ़ाया जा सकता है.