1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वोट-ऑन-अकाउंट पेश कर सकती हैं जिसमें चुनावों तक देश के खर्चों का हिसाब-किताब दिया जाएगा
इस दौरान सरकार बताएगी कि आने वाले समय में वो स्कीम में कितना पैसा खर्च करेगी. किस सेक्टर को बूस्ट करेगी और कहां-कहां खर्च किया जाएगा
एक वित्त वर्ष में सरकार अलग-अलग सोर्स से अच्छा पैसा कमाती है, लेकिन सरकार की कमाई का पैसा खर्च कहां-कहां होता है, क्या आप जानते हैं?
FY-2023 के बजट डोक्यूमेंट्स के मुताबिक, सरकार अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा ब्याज के भुगतान, सेंट्रल स्कीम और टैक्स-ड्यूटीज में राज्यों की हिस्सेदारी के तौर पर वहन करती
मान लीजिए सरकार की कमाई कुल 1 रुपया है. इसमें सबसे ज्यादा 20 पैसे ब्याज के भुगतान (Interest Payments) में खर्च किए जाएंगे
18 पैसे- टैक्स और ड्यूटी में राज्यों के हिस्से के तौर पर वापस कर दिए जाते हैं तो 17 पैसों से अलग-अलग सेक्टर की स्कीम का पेमेंट किया जाता है
9 पैसे- फाइनेंस कमीशन और अन्य ट्रांसफर्स में खर्च किए जाते हैं तो 9 पैसों का भुगतान सेंट्रली स्पॉसंर्ड स्कीम में किया जाता है
केंद्रीय बजट का एक बड़ा हिस्सा डिफेंस पर खर्च होता है. यदि 1 रुपये की कमाई है तो सरकार 8 पैसे रक्षा पर खर्च करेगी
सरकार अपनी कमाई का 8 पैसा अन्य खर्चों के लिए रखती है. 7 पैसे सब्सिडीज और 4 पैसे पेंशन के तौर पर खर्च किए जाते है
Thanks For Reading!