8 अप्रैल को है सूर्यग्रहण, जानें सूतक का समय

Aishwarya Awasthi

Apr 07,2024

साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल सोमवार को पड़ेगा.

सोमवार को लगने वाला ये ग्रहण  पूर्ण होगा. 

चैत्र अमावस्‍या के दिन ये ग्रहण लगने वाला है.

भारतीय समय के अनुसार रात में करीब 09:12 पर शुरू होगा.

साथ ही ग्रहण का समापन रात 01:25 पर हो जाएगा.

हालांकि भारत में ये दिखाई नहीं देगा और ना सूतक माना जाएगा.

ये ग्रहण पश्चिमी यूरोप पेसिफिक, अटलांटिक, आर्कटिक मेक्सिको आदि में दिखेगा.

सूर्य ग्रहण से करीब 12 घंटे पहले सूतक लग जाता है.

सूर्य ग्रहण के दौरान करीब 7.5 मिनट तक आसमान में अंधेरा छा जाएगा.

Thanks For Reading!

Next: Tips: मोबाइल चार्ज के टाइम कभी ना करें ये गलती