इस स्टार्टअप के फाउंडर प्रफुल्ल बिल्लोरे कहते हैं MBA चायवाला मतलब 'मिस्टर बिल्लोरे अहमदाबाद चायवाला'. इस नाम के चलते ही प्रफुल्ल बिल्लोरे का बिजनेस तेजी से दौड़ा.
कुल्हड़ चाय देने वाले इस स्टार्टअप में सिर्फ चाय मिलती है, ना तो सुट्टा मिलता है ना ही वहां कोई बार है. दिलचस्प नाम की वजह से इस स्टार्टअप को खूब पब्लिसिटी मिली.
बेवकूफ का मतलब तो सबको पता ही है, इस ब्रांड के तहत कपड़े बेचे जाते हैं, लेकिन नाम जरा हट के है. यह आज की युवा पीढ़ी को फोकस करने वाला ब्रांड है.
नाप और तोल, दोनों का ही मतलब है वजन करना या नापना. यह स्टार्टअप टीवी पर चलने वाला शॉपिंग पोर्टल है, जिसके तहत तमाम तरह के प्रोडक्ट बेचे जाते हैं.
इसका मतलब है पागल लड़का. यह स्टार्टअप एमबीए कैंडिडेट्स को एजुकेशन नेटवर्क ऑफर करते हैं. हालांकि, नाम इतना अजीब है कि एक बार इसके बारे में लोग जानना जरूर चाहते हैं.
यह स्टार्टअप पैसे ट्रांसफर करता है. इसका नाम चिल्लर से निकला है, जिसका मतलब है सिक्के. यानी यह एक फिनटेक स्टार्टअप है.
चुंबक (Magnet) कंपनी पहले सिर्फ फ्रिज पर लगने वाले मैगनेट बनाती थी. हालांकि, समय बीतने के साथ-साथ अब कंपनी अपना बिजनेस बढ़ा चुकी है और हैंडीक्राफ्ट भी बेचती है.
जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है, यह स्टार्टअप बर्गर बेचता है, लेकिन इसके नाम ने इसे फेमस कर दिया. आज के वक्त इसकी एक बड़ी चेन है.
यह स्टार्टअप महिलाओं के लिए कपड़े, जूते जैसे तमाम फैशनेबल प्रोडक्ट बनाता है. जैसा कि नाम है, वैसे ही इसके प्रोडक्ट थोड़ा Quirky होते हैं.
Thanks For Reading!