शार्क टैंक इंडिया के तीसरे सीजन में एक परफ्यूम ब्रांड आदिल कादरी (Adil Qadri) आया था. फाउंडर ने अपने ही नाम पर ब्रांड का नाम रखा था, जिसकी काफी चर्चा हुई.
इस ब्रांड की शुरुआत 2019 में हुई. 29 साल के आदिल गुजरात के टीयर-3 शहर बिलिमोरा में रहते हैं. लोग कहते थे तू पढ़ा-लिखा नहीं, अंग्रेजी नहीं आती, बिजनेस कैसे करेगा?
आदिल कादरी को बचपन से ही अस्थमा है, जिसके चलते उन्हें 5वीं के बाद से ही स्कूल छोड़ना पड़ा. 2014 में उन्होंने SEO का कोर्स किया और डिजिटल मार्केटिंग करने लगे.
आदिल के पिता 25 साल से इत्र की दुकान में काम कर रहे थे. इत्र देने का कोई स्टैंडर्ड नहीं था. ये सब देखकर उन्होंने 2019 में आदिल कादरी ब्रांड की शुरुआत की.
आदिल कहते हैं कि उनके शहर में उन्हें तीन खास चीजें सिखाई हैं. पहला है धंधे का ज्ञान, दूसरा है खुश्बू की पहचान और दूसरा है हर प्रॉब्लम से ऐसे लड़ो जैसे एक चट्टान.
आदिल कादरी के बिजनेस का टर्नओवर अभी करीब 80 करोड़ रुपये है. हालांकि, अभी वह नुकसान उठा रहे हैं, लेकिन उनका ग्रॉस मार्जिन 70% है.
शार्क टैंक इंडिया में आदिल ने 200 करोड़ रुपये के वैल्युएशन पर 0.5% इक्विटी के बदले ₹1 करोड़ मांगे. अंत में विनीता सिंह ने 1% इक्विटी के बदले ₹1 करोड़ का निवेश किया.
Thanks For Reading!