खुशखबरी! सस्ता हुआ सिलेंडर,जानें नए दाम
Aishwarya Awasthi
Apr 01,2024
आज 1 अप्रैल को फिर से एलपीजी सिलेंडर के भाव बढ़े हैं.
नई कीमतें आज से तेल कंपनियां लागू करेंगी.
तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे कमर्शियल सिलेंडर के दाम कम किए हैं.
19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 30.50 रुपए कम की गई है.
जबकि घरेलू LPG सिलिंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा.
दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 803 रुपए हुई है.
कोलकाता में 829 रुपए, मुंबई में 802.50 रुपए और चेन्नई में 818.50 रुपए है.
बता दें कि OMCs ने भी हवाई ईंधन की कीमतों में कटौती की गई है.
हवाई ईंधन के दाम में करीब रुपए 502.91/किलो लीटर की राहत मिली है.
इससे पहले कमर्शियल सिलेंडर के दाम मार्च में रुपए 25.50 प्रति सिलेंडर बढ़े थे.
फरवरी में भी 14 रुपए और जनवरी में 1.50 रुपए बढ़े दाम थे .
हालांकि घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया
Thanks For Reading!
Next: क्या है टर्म इंश्योरेंस? जानें इसके जबरदस्त फायदे!
और खबरें देखें