इंश्योरेंस, सस्ता लोन और बंपर रिटर्न: एक FD के गजब फायदे

Kajal Jain

Jan 30,2024

सुरक्षित निवेश और गारंटीड ब्याज रिटर्न के लिए ज्यादातर लोग बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करते हैं.

आमतौर पर लोग इसे अपनी जमापूंजी को सुरक्षित रखने का तरीका मानते हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि 

एक साधारण सी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम आपको इंश्योरेंस से लेकर सस्ता लोन, क्रेडिट कार्ड, टैक्स बेनिफिट और ना जाने कितने फायदे देती है

Fixed Deposit बचत और निवेश का एक भरोसे ऑप्शन है जिसमें 5-10 साल के लिए निवेश करते हैं तो अच्छा और गारंटीड रिटर्न मिलता है

FD स्कीम पर देश के कई बैंक सीनियर सिटीजंस को आम ग्राहकों से ज्यादा ब्याज देते हैं इसलिए सीनियर सिटीजन्स के लिए यह एक फायदेमंद डील है

जरूरत के वक्त FD तुड़वाने के बजाए इसकी 85% रकम तक लोन ले सकते हैं जिसकी ब्याज दर एफडी पर मिलने वाले ब्याज से 1% ज्यादा होगी

5 साल या इससे ज्यादा अवधि की बैंक एफडी पर 80सी के तहत टैक्स छूट क्लेम  कर सकते हैं जिसमें सालाना ब्याज 40,000 तक हो

जिन लोगों का कोई क्रेडिट स्कोर नहीं है या क्रेडिट स्कोर कम है उन्हें FD पर  75-85% तक की लिमिट के क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी मिलती है

बता दें कि लोन और क्रेडिट कार्ड की सुविधा पर ज्यादातर बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट को सिक्योरिटी मानते हैं. लोन ना चुकाने पर एफडी से ही वसूली की जाती है

बैंक की FD स्कीम पर आपको 5 लाख तक का इंश्योरेंस मिलता है. अब यदि बैंक डिफॉल्ट हो जाए तो कम से कम इतना पैसा वापस मिल जाएगा

FD में लिक्विडिटी की सुविधा रहती है. आप चाहें तो मैच्योरिटी से पहले अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट तुड़वा सकते हैं. ऐसा करने पर कई बैंक चार्ज वसूलती हैं

Thanks For Reading!

Next: Tax बेनिफिट के साथ बंपर रिटर्न, 5 बैकों की FD में रख दें पैसा!