तुलसी के लिए क्यों बेस्ट मानते हैं नमक, जानें कारण
Aishwarya Awasthi
Mar 27,2024
तुलसी का पौधा अच्छी ऑक्सीजन के लिए फेमस है.
तुलसी के कोमल पौधे को स्पेशल केयर की जरूरत होती है.
यही कारण है कि देखदेख के बाद भी ये पौधा सूखने सा लगता है.
बाजार के कीटनाशक की जगह एक घरेलू नुस्खा तुलसी के लिए है अच्छा.
हेल्दी तुलसी के लिए पौधे में नमक का यूज कर सकते हैं.
नमक मिट्टी के पोषक तत्वों को बढ़ाने का कर सकता है काम.
इसके लिए किसी बर्तन में 1 लीटर पानी लें और उसमें एक चम्मच नमक डालें.
फिर नमक और पानी को अच्छे से मिक्स करें.
घोल के रेडी होने पर एक स्प्रे बॉटल में स्टोर करें.
फिर तुलसी के संक्रमित भागों इस लिक्विड को छिड़कें.
इससे कीड़े खत्म हो जाएंगे और पौधा हरा हो जाएगा.
Thanks For Reading!
Next: कहीं आप भी तो नहीं खा रहे नकली दवा ? इस तरह करें पहचान
और खबरें देखें