Holi 2024: घर पर तैयार करें हर्बल कलर, नुकसान नहीं..स्किन को फायदा पहुंचाएंगे 

Suchita Mishra

Mar 19,2024

होली पर बाजार में बिकने वाले रंग आपको नुकसान पहुंचाते हैं. आप इन रंगों को आसानी से घर पर नेचुरल तरीके से तैयार कर सकते हैं.

घर पर तैयार किए गए कलर आपकी स्किन को नुकसान नहीं, फायदा पहुंचाएंगे. जानिए इन्‍हें कैसे तैयार किया जाता है.

लाल रंग के लिए आप गुड़हल के फूलों को सुखा लें और उसका बारीक पाउडर बना लें. आपका नेचुरल लाल रंग तैयार हो जाएगा.

गुलाबी रंग बनाने के लिए चुकंदर के स्‍लाइस को सुखाएं और पीसकर पाउडर बनाएं. गीला रंग तैयार करने के लिए चुकंदर घिसकर पानी में उबालें.

पीला रंग तैयार करने के लिए हल्‍दी को बेसन के साथ मिलाएं. लेकिन इसमें बेसन की मात्रा हल्‍दी से दोगुनी रखें. ये रंग स्किन को फायदा पहुंचाएगा.

आप गेंदे के फूलों को सुखाकर और पीसकर भी आसानी से पीला रंग तैयार कर सकते हैं. ये नेचुरल कलर भी काफी फायदेमंद है.

हरा रंग तैयार करने के लिए नीम और पालक के पत्‍तों को सुखा लें और इन्‍हें बारीक पीस लें. हरे रंग का नेचुरल पाउडर तैयार हो जाएगा.