सूखे मनी प्लांट को तुरंत हरा करेंगे ये टिप्स
Aishwarya Awasthi
Mar 16,2024
मनी प्लांट को घरों में साज सज्जा के लिए लगाते हैं.
मनी प्लांट को लकी प्लांट्स की लिस्ट में जोड़ते हैं.
हालांकि देखभाल के बाद भी कुछ कारणों से सूख जाता है ये पौधा.
तो जानेंगे कैसे घर पर आसानी से मनी प्लांट को करें हरा.
मनी प्लांट को हमेशा तेज धूप से दूर रोशनी वाली जगह रखें.
प्रूनिंग मनी प्लांट के लिए बहुत जरूरी है.
जैसे ही पौधे पत्ती या टहनी पीली दिखें तुरंत हटाएं.
मिट्टी में लगे मनी प्लांट में गोबर की खाद हर 15 दिन में दें.
सीवीड का घोल भी मनी प्लांट की मिट्टी में डालना अच्छा होगा.
मिट्टी में थोड़ी से हल्दी डालना भी अच्छा साबित होगा.
हरा रखने के लिए समय-समय पर एप्सम सॉल्ट मिलाएं.
Thanks For Reading!
Next: गिरावट वाले बाजार में निवेश का मौका, 33% तक मुनाफा करा देंगे ये 5 शेयर
और खबरें देखें