अभी भी आ सकती है 18वीं किस्त,तुरंत किसान करें ये काम

Aishwarya Awasthi

Oct 08,2024

पीएम मोदी ने 5 अक्टूबर को पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त जारी की थी.

9.4 करोड़ किसानों के खाते में 20,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर हुए.

किसान लंबे समय से 18वीं किस्त का इंतजार कर रहे थे.

नवरात्रि के मौके पर किसानों का इंतजार हुआ खत्म.

कई किसानों के खाते में अब तक नहीं आई 18वीं किस्त.

ई-केवाईसी और भूलेख सत्यापन न होने से किस्त अटकी.

मानते हैं कि अगर ई-केवाईसी और भूलेख सत्यापन कराएं,इससे तुरंत आएगी किस्त.

गलत जानकारी दर्ज करने वाले किसानों को भी नहीं मिली किस्त.

गलत जानकारी सही कराने के बाद मिलेगी 18वीं किस्त.

सरकार ने ई-केवाईसी और भूलेख सत्यापन अनिवार्य किया गया है.

गलत तरीके से योजना का लाभ उठाने वालों की पहचान की जा रही.

सभी जरूरी कार्य पूरे करें, जल्द आपके खाते में आ सकती है किस्त.