₹60989 की टैक्स फ्री पेंशन,बस PPF में करें इन्वेस्ट

Aishwarya Awasthi

Oct 06,2024

PPF खाता से टैक्स-फ्री पेंशन पाई जा सकती है.

PPF खाता नौकरीपेशा के लिए लोकप्रिय योजना है.

PPF पर 7.1% तक का आराम से ब्याज मिलता है.

हर साल PPF में ₹1,50,000 तक जमा कर सकते हैं.

35 साल की उम्र में PPF खाता खोलने पर करोड़पति बन सकते हैं.

25 साल में ₹2.27 करोड़ जुटाए जा सकते हैं.

15 साल बाद PPF खाता ₹40.68 लाख हो सकता है.

PPF खाता मैच्योरिटी के बाद 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है.

25 साल में PPF खाता ₹66.58 लाख का बैलेंस दिखा सकता है.

60 साल की उम्र में PPF में ₹1.03 करोड़ तक हो सकते हैं.

PPF से हर साल ₹7.31 लाख का ब्याज मिलता रहेगा.

ब्याज से हर महीने ₹60,989 की पेंशन पाई जा सकती है.

PPF से निकाली गई राशि पूरी तरह टैक्स-फ्री होती है.