सिर्फ ₹2000 की SIP से, मिलेगा ₹1,29,90,538 का रिटर्न

Aishwarya Awasthi

Oct 07,2024

SIP में निवेश म्यूचुअल फंड्स के जरिए शेयर बाजार से होता है.

म्यूचुअल फंड्स में औसतन 12% का रिटर्न मिलता है.

हर महीने ₹2000 की SIP से करोड़पति बन सकते हैं.  

25 साल की उम्र से SIP शुरू कर 60 साल तक जारी रखें.

35 साल में कुल ₹8.4 लाख निवेश करेंगे.

12% कंपाउंडिंग से 35 साल में ₹1.21 करोड़ का रिटर्न मिलेगा.

14% रिटर्न मिलने पर ₹2.24 करोड़ तक का फंड बन सकता है.

मान लें ₹2000 के लिहाज से 35 साल में यह राशि होगी ₹8,40,000 रुपये.

अब आपका कुल रिटर्न 12% कंपाउंडिंग से 35 साल में बनेगा.

35 साल में ये रिटर्न के हिसाब से कुछ फंड ₹1,21,50,538 हो जाएगा.