30 की उम्र में करें ये 7 काम, फिर नहीं होगी कभी पैसे की कमी

Aishwarya Awasthi

Oct 02,2024

अपनी लाइफ में सभी पैसे वाला बनना पसंद करते हैं.

यही कारण है कि बुढ़ापा सुकून से काटने के लिए जवानी में करते हैं मेहनत.

लेकिन आप बिना टेंशन लिए पैसों की बेफ्रिक के लिए कुछ टिप्स फॉलो करें.

सबसे पहले आप टर्म इंश्योरेंस,हेल्थ इंश्योरेंस लेना लाइफ में ना भूलें.

आप अपने अकाउंट में हमेशा 6 महीने का इमरजेंसी फंड जमा करके रखें.

सोना और प्रॉपार्टी में सही समय में जरूर निवेश कर दें.

रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए एसआईपी आदि में निवेश करना चाहिए.

बजट बनाकर खर्चा करें और फिर इन्वेस्टमेंट का चुनाव करना चाहिए.

कहीं भी पैसा इन्वेस्ट करने से पहले किसी जानकार से सलाह जरूर लें.