अरे...तो ये है भारत का सबसे पुराना स्कूटर, जानें सपनों की सवारी को

Aishwarya Awasthi

Sep 28,2024

भारत में स्कूटर आम लोगों के लिए सस्ता और कंफर्टेबल ऑप्शन है.

आजाद भारत में लोगों के पास ट्रेवल का ऑप्शन स्कूटर ही था.

क्या आप जानते हैं भारत का सबसे पुराना स्कूटर कौन है.

1954 में इटैलियन कंपनी इंनोसेंटी द्वारा पहला स्कूटर "लाम्ब्रेटा" लॉन्च हुआ.

150 सीसी का 2-स्ट्रोक इंजन, 80 किमी/घंटा टॉप स्पीड और 40 किमी/लीटर माइलेज था.

1980 के दशक में होंडा, सुजुकी  के आने से लाम्ब्रेटा की बिक्री घटी थी.

1960 में बजाज ऑटो ने "चेतक" स्कूटर लॉन्च हुआ जो फेमस रहा.

1990 के दशक तक इस स्कूटर की बिक्री में काफी गिरावट आई.