Credit Card बंद करने से पहले ये 7 बातें जानें, वरना होगा नुकसान!

Aishwarya Awasthi

Sep 28,2024

क्रेडिट कार्ड बंद करवाने से पहले कुछ बातें ध्यान में रखें.

आप बैंक की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भी बंद करवा सकते हैं.

आरबीआई भी इसके लिए रूल बना चुका है.

रूल के हिसाब से अप्लाई करने के बाद बैंक को 7 दिनों के अंदर उस पर अमल करना होता है. 

कार्ड बंद करवाने से पहले बकाया बिल का पूरा भुगतान करें.

ऑटो पेमेंट भुगतान को पहले से रोकें.

नए कार्ड को बंद कराएं, पुराने को रखें.

लोन लेना है तो बंद कराने से बचें.

कार्ड को काट दें ताकि कोई उसकी जानकारी न ले सके.

अगर कोई स्वचालित भुगतान जुड़ा हुआ है, तो उसे बंद करें.

कार्ड पर मिले प्वाइंट को पहले भुना लेना चाहिए.