₹7.44 करोड़ का फंड देगी ये SIP, जानें धांसू तरीका

Aishwarya Awasthi

Sep 28,2024

बढ़ती महंगाई के कारण रिटायरमेंट योजना बनाना मुश्किल हो सकता है.

SIP के जरिए अच्छा ब्याज लेकर ये आसान हो सकता है.

इसके लिए 25 साल की उम्र में 5,000 रुपये की मासिक SIP शुरू करें.

5,000 की एसआईपी से7.4 करोड़ रुपये तक का फंड बन सकता है.

25 साल में ₹5,000  का निवेश 35 वर्षों तक करके बड़ा फंड जमा करेंगे.

जबकि 20 साल की उम्र में ₹2,500 का निवेश शुरू कर सकते हैं.

35 साल तक ₹5,000 का निवेश करने पर 15% वार्षिक रिटर्न मिलता है.

35 साल में कुल निवेश 21,00,000 रुपये होगा.

इस अवधि में अनुमानित चक्रवृद्धि ब्याज ₹7,22,03,225 का मिलेगा.

बाद में आपका टोटल निवेश मूल्य 7,43,03,225 रुपये हो जाएगा.