कितने साल में बनेंगे ₹10 करोड़ के मालिक,कमाल है गणित

Aishwarya Awasthi

Sep 28,2024

पैसा निवेश के लिए एसआईपी को बेस्ट माना जाता है.

लगातार निवेश करके एसआईपी में बेहतर रिटर्न प्राप्त होता है.

एसआईपी में निवेश करने पर कंपाउंडिंग का तगड़ा रिटर्न मिलता है.

हर महीने ₹5,000 निवेश करके ₹10 करोड़ का फंड बना सकते हैं.

₹10 करोड़ का फंड बनाने के लिए हर साल निवेश की राशि बढ़ानी होगी.

₹5,000 रुपये की एसआईपी में 12% ब्याज पर लगभग मिलेगा.

इस निनेश को 36 साल तक जारी रखकर 10.19 करोड़ रुपये बनेंगे.

इसमें सालाना कम से कम 10% का स्टेप-अप करना आवश्यक है.

5,000 की एसआईपी पर 15% रिटर्न से 35 साल में 10.50 करोड़ रुपये का फंड बन सकता है.