No Smoking Day: स्मोकिंग की क्रेविंग खत्म कर देंगे ये 4 नेचुरल तरीके
Suchita Mishra
Mar 13,2024
स्मोकिंग सिर्फ धूम्रपान करने वाले व्यक्ति के लिए ही नहीं, उसके आसपास रहने वाले लोगों के लिए भी नुकसानदायक होती है.
इसकी वजह से लंग्स से जुड़ी तमाम डिजीज, कैंसर, स्ट्रोक, इन्फर्टिलिटी और कई तरह की समस्याएं होने का रिस्क रहता है.
धूम्रपान से होने वाले नुकसानों को लेकर जागरुक करने और स्मोकिंग छोड़ने के लिए प्रेरित करने के लिए मार्च के दूसरे बुधवार को No Smoking Day मनाते हैं.
आज इस मौके पर आपको बताते हैं उन नेचुरल चीजों के बारे में जो स्मोकिंग की क्रेविंग को खत्म करती हैं और इसकी लत छुड़ाने में मददगार हैं.
विटामिन सी से भरपूर चीजें जैसे मौसमी, संतरा, अमरूद, कीवी, स्ट्राबेरी नींबू पानी वगैरह तंबाकू की क्रेविंग को कम करती हैं. इन्हें डाइट में शामिल करें.
एक कप दूध आपकी दो सिगरेट को कम करवा सकता है. जब भी आपका मन सिगरेट का हो,आप एक कप दूध ले लें.
जब भी आपको स्मोकिंग की क्रेविंग हो, आप दालचीनी का टुकड़ा मुंह में डाल सकते हैं. इससे क्रेविंग खत्म होगी और माइंड भी फ्रेश होगा.
जब भी सिगरेट की क्रेविंग हो, अदरक का एक चम्मच जूस शहद में मिलाकर लें. इससे स्मोकिंग की इच्छा खत्म होती है.
Thanks For Reading!
Next: गोदामों में रखे अनाज पर भी सस्ता लोन ले सकेंगे किसान, जानिए स्कीम
और खबरें देखें