50 साल की उम्र से पहले कमाएं 10 करोड़, लेकिन कैसे

Aishwarya Awasthi

Sep 25,2024

अधिकांश लोग रिटायरमेंट की योजना को नजर अंदाज करते हैं.

लेकिन सही तरह से प्लानिंग करके रिटायरमेंट के बाद मुनाफा मिलता है.

जल्दी रिटायरमेंट के लिए लोग जल्दी ही बजत शुरू कर देते हैं.

आप 90 साल तक जीने की योजना बनाएं, ताकि वित्तीय समस्या न हो.

रिटायरमेंट कॉर्पस से हर साल 4% निकालें, जो खर्चों को कवर करेगा.

परिवार की वित्तीय सुरक्षा के लिए टर्म इंश्योरेंस जरूरी है.

25 साल की उम्र में योजना शुरू करने पर हर महीने ₹24,000 का निवेश करें.

इससे 50 साल तक 10 करोड़ का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं.

अगर अभी 25 साल के हैं और 55 साल की उम्र में रिटायर होना चाहते हैं.

तो मौजूदा मासिक खर्चे ₹80,000 तो लगभग ₹11 करोड़ की आवश्यकता होगी.