5 साल में जुटाएं 12 लाख, इस स्कीम में बस 1,000 से करें निवेश

Aishwarya Awasthi

Sep 25,2024

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की म्यूचुअल फंड स्कीम, 'एलआईसी एमएफ डिविडेंड यील्ड फंड'.

इस स्कीम ने कम समय में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है.

इस फंड में न्यूनतम एसआईपी निवेश केवल 1,000 रुपये है.

इसका बेंचमार्क निफ्टी 500 टीआरआई है, जो इसके प्रदर्शन को दिखाता है.

म्यूचुअल फंड पेशेवरों द्वारा प्रबंधित होते हैं, जिससे यह सुरक्षित निवेश विकल्प बनता है.

पिछले एक साल में, LIC एमएफ डिविडेंड यील्ड फंड ने 60.25% का सीएजीआर रिटर्न दिया है.

इस फंड ने 37.13% के बेंचमार्क रिटर्न को बहुत पीछे छोड़ दिया है.

यदि किसी ने 5 साल तक हर महीने 10,000 रुपये एसआईपी में लगाए होते.

उनकी राशि 12,89,992 रुपये हो जाती.

इस फंड में सालाना रिटर्न 31.19% होता है.