कम सैलरी में भी पैसों की No Tension,जानें करोड़पति बनने का फॉर्मूला!

Aishwarya Awasthi

Oct 05,2024

करोड़पति बनने का पहला कदम स्पष्ट लक्ष्य तय करना है.

कभी सोचा है कि कम पैसे में करोड़पति बन सकते हैं.

20,000 रुपये की सैलरी में आप करोड़पति बन सकते हैं.

इसके लिए सैलरी से 20-25% यानी 4-5 हजार रुपये निवेश के लिए निकालें.

नियमित निवेश से समय के साथ आपकी पूंजी बढ़ेगी.

5000  का म्यूचुअल फंड करते हैं, तो इसके लिए 26 साल लगेंगे.

₹6,000की म्यूचुअल फंड से24 साल में ₹1 करोड़ जोड़ सकते हैं.

टाइम के साथ निवेश को बढ़ाएं जैसे 10-20% का वार्षिक स्टेप-अप.

₹5,000  से शुरू करके 20% स्टेप-अप करने पर 16 साल में ₹1 करोड़ हो सकते हैं.

सही म्यूचुअल फंड योजना का चयन करें ताकि अच्छे रिटर्न मिल सकें.