हवा के झोके जैसे बढ़ेगा सिबिल स्कोर, ये टिप्स कर लें फॉलो

Aishwarya Awasthi

Sep 17,2024

CIBIL स्कोर लोन के लिए आवेदन करते समय बेहद जरूरी है.

कम स्कोर लोन को महंगा बना सकता है.

क्रेडिट इतिहास को दर्शाता है CIBIL स्कोर.

हमेशा क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो 30% से कम रखें.

समय पर भुगतान करना CIBIL स्कोर को सुधारता है.

सुरक्षित और असुरक्षित लोन का संतुलन बनाएं.

लोन के बीच अच्छा संतुलन होने से स्कोर पर बुरा असर पड़ सकता है.

CIBIL स्कोर 300 से 900 के बीच अच्छा होता है.

अपनी क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने पर विचार करें.

अच्छा CIBIL स्कोर सस्ता लोन प्राप्त करने में मदद करता है.

अच्छा सिबिल स्कोर उधारकर्ताओं को सस्ता लोन प्राप्त करने में हेल्प करता है.