Aishwarya Awasthi
Sep 17,2024SIP Triple 5 फॉर्मूला से रिटायरमेंट तक 5 करोड़ रुपए जमा कर सकते हैं.
जल्दी निवेश करने पर पैसा तेजी से बढ़ता है.
25 साल की उम्र से 12,000 रुपए SIP में निवेश से शुरुआत करें.
पहला 5: रिटायरमेंट एज 60 से 5 साल पहले रिटायर होने का लक्ष्य.
दूसरा 5: हर साल SIP में 5% निवेश बढ़ाएं यानी Step-up SIP करें.
तीसरा 5: 5 करोड़ रुपए जमा करने का लक्ष्य.
इस तरह से 30 साल के निवेश में औसतन 11% रिटर्न मिलने की उम्मीद है.
फिर 55 उम्र तक Step-up SIP से 95.67 लाख रुपए निवेश करें.
कॉम्पाउंडिंग से निवेश पर 4.25 करोड़ रुपए का ब्याज मिलेगा.
इस तरह कुल कॉर्पस 5.20 करोड़ रुपए होगा.
पेंशन के रूप में 6% ब्याज पर हर साल 31.20 लाख रुपए मिलेंगे.
हर महीने पेंशन के रूप में 2.60 लाख रुपए तक मिल सकते हैं.
Thanks For Reading!