Google को अनुपम ने सुनाई खरी-खोटी ये 7 बातें सुंदर पिचई को चुभ रही होंगी!
हाल ही में गूगल ने बहुत सारे भारतीय ऐप्स को बैन किया था. इसके बाद शार्क टैंक इंडिया के जज और शादीडॉटकॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल ने उसे खूब खरी-खोटी सुनाई.
अनुपम मित्तल ने कई ऐसी बातें कहीं, जो गूगल के सीईओ सुंदर पिचई को जरूर चुभ रही होंगी. आइए जानते हैं ऐसी 5 बातें, जो अनुपम मित्तल ने गूगल को खरी-खोटी सुनाते हुए कही हैं.
1- अनुपम मित्तल ने एक टीवी चैनल को गूगल ऐप के कदम पर अपनी की प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह भारत में इंटरनेट के लिए एक काला दिन है.
2- उन्होंने गूगल मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए X पर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने गूगल को खरी-खोटी सुनाते हुए लिखा कि गूगल एक बदमाश (Google is Evil) कंपनी है.
3- गूगल मामले में अपनी बात कहते हुए अनुपम मित्तल ने गूगल की तरफ से लगाई जा रही फीस को लगान कहा था. उन्होंने कहा था कि लगान पर रोक लगाई जानी चाहिए.
4- अनुपम मित्तल ने गूगल पर ना सिर्फ लगान लगाने का आरोप लगाया, बल्कि यह भी कहा कि गूगल डिजिटल ईस्ट इंडिया कंपनी है.
5- गूगल की तरफ से भारतीय ऐप्स हटाए जाने पर अनुपम मित्तल ने यह भी कहा कि गूगल की मोनोपोली यानी एकाधिकार पर रोक लगाने की जरूरत है.
Thanks For Reading!