₹15 करोड़ का मिलेगा फंड? पैसा बरसाती है SIP की ट्रिक

Aishwarya Awasthi

Sep 16,2024

करोड़पति बनने के लिए सही इन्वेस्टमेंट और नियमित बचत जरूरी है.

30 साल में 15 करोड़ रुपये का बड़ा फंड अब जमा कर सकते हैं.

असल में SIP में 15-18% तक का रिटर्न संभव है.

औसतन 12% रिटर्न लेकर चलने पर भी 15 करोड़ रुपये जमाकर सकते हैं.

SIP में कंपाउंडिंग की पावर से लंबी अवधि में बड़ा फंड बनता है.

लॉन्ग टर्म में SIP ने 10-15% से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

हर महीने ₹50,000 का SIP निवेश 30 साल में 15 करोड़ रुपये बना सकता है.

30 साल में ₹1.80 करोड़ जमा करने पर ₹15.85 करोड़ का रिटर्न मिलेगा.

10 साल में ₹50,000 प्रति माह का निवेश लगभग ₹1.12 करोड़ बनेगा.

20 साल में यही निवेश ₹4.6 करोड़ का फंड बनाएगा.

30 साल बाद SIP से 15 करोड़ रुपये का टारगेट पार हो जाएगा.

जितनी जल्दी निवेश शुरू करेंगे, रिटायरमेंट फंड उतना बड़ा होगा.