Home Loan लेने की है प्लानिंग? ये बैंक देंगी सबसे सस्ता लोन

Aishwarya Awasthi

Sep 16,2024

घर खरीदने के लिए लोग होम लोन लेते हैं.

लेकिन बढ़ती ब्याज दरें लोन की परेशानी बढ़ा रही हैं.

कई सरकारी बैंक 20 साल के लिए 75 लाख रुपये का लोन 8.35% से शुरू कर रहे हैं.

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 75 लाख का होम लोन 8.35% ब्याज पर ऑफर कर रहा है.

यूनियन बैंक में 64,374 रुपये की EMI चुकानी होगी.

बैंक ऑफ बड़ौदा और PNB 8.40% की शुरुआती ब्याज दर से लोन दे रहे हैं.

75 लाख रुपये के लोन पर 64,613 रुपये EMI होगी.

यूको बैंक और सेंट्रल बैंक 8.45% ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहे हैं.

बैंकों में 64,850 रुपये की EMI चुकानी होगी.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8.50% ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है.

SBI में 75 लाख के लोन की EMI 65,087 रुपये होगी.