नवरात्रि से पहले महंगा हुआ सोना, खरीदना है तो पढ़ लें ताजा अपडेट

Aishwarya Awasthi

Sep 11,2024

बुधवार को वायदा बाजार में अच्छी तेजी दर्ज हो रही थी.

MCX पर सोना 122 रुपये की तेजी के साथ दिखा.

सोना 72,035 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था.

मंगलवार को ये 71,913 रुपये पर बंद हुआ था. 

चांदी में 351 रुपये की तेजी दर्ज हो रही.

चांदी 84,032 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही.

मंगलवार को चांदी ये 83,681 रुपये पर बंद हुई थी.

मंगलवार को दिल्ली में सोने 600 रुपये बढ़कर ₹74,100 प्रति 10 ग्राम रहा.

पिछले कारोबारी सत्र सोमवार को 99.9% शुद्ध गोल्ड ₹73,500 प्रति 10 ग्रामपर बंद हुआ था.