फैक्ट्रियों के ऊपर गोल-गोल सा क्या घूमता रहता है?

Aishwarya Awasthi

Sep 12,2024

कभी सोचा है,फैक्ट्री की छत पर लगे घूमते स्टील के कटोरों को क्या कहते हैं.

असल में इसको टर्बो वेंटिलेटर कहा जाता है.

ये टर्बो वेंटिलेटर डिजाइन के लिए नहीं, बल्कि वेंटिलेशन के लिए लगाए जाते हैं.

टर्बो वेंटिलेटर फैक्ट्री, मॉल्स, बड़ी दुकानों और रेलवे स्टेशनों में भी लगाते हैं. 

ये उपकरण गर्म हवा को बाहर निकालने के लिए बनाए गए हैं.  

गर्म हवा हल्की होती है, इसलिए यह ऊपर की ओर उठती है.

टर्बो वेंटिलेटर गर्म हवा को बाहर निकालकर ठंडी हवा अंदर लाने में मदद करते हैं.

वेंटिलेटर कमरे की नमी और बदबू को भी बाहर निकालते हैं. 

इनके इस्तेमाल से फैक्ट्री में काम करने वालों को आराम मिलता है.

ये ऊर्जा रहित उपकरण हवा की गति से चलते हैं.

साइंस के इस चमत्कार से बिजली की खपत भी नहीं होती है.

टर्बो वेंटिलेटर विज्ञान की एक अद्भुत खोज है, जो कारखानों में जरूरी उपकरण बन चुका है.