5 साल में ₹12,30,000 का मुनाफा! SSenior Citizen की बल्ले-बल्ले

Aishwarya Awasthi

Sep 10,2024

पोस्‍ट ऑफिस की वरिष्‍ठ नागरिक बचत योजना सीनियर सिटीजन के लिए बेस्ट है.

ये एक डिपॉजिट स्कीम है, जिसमें 5 साल के लिए निवेश किया जाता है.

इस योजना में 60 साल या उससे अधिक उम्र के लोग निवेश कर सकते हैं.

अधिकतम ₹30,00,000 और न्यूनतम ₹1,000 निवेश कर सकते हैं.

आज के टाइम में SCSS पर 8.2% वार्षिक ब्याज मिलता है.

आप ₹30,00,000 के निवेश पर 5 साल में ₹12,30,000 ब्याज ले सकते हैं.

₹30,00,000 निवेश पर हर तिमाही ₹61,500 ब्याज क्रेडिट होता है.

5 साल बाद ₹30,00,000 निवेश पर कुल ₹42,30,000 मैच्‍योरिटी अमाउंट मिलेगा.

₹15,00,000 के निवेश पर 5 साल में ₹6,15,000 ब्याज मिलेगा.

₹15,00,000 निवेश पर हर तिमाही ₹30,750 ब्याज मिलेगा.

फिर ₹15,00,000 निवेश पर कुल ₹21,15,000 मैच्‍योरिटी अमाउंट मिलेगा.

SCSS में निवेश पर सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलता है.