फेवरेट चुइंगम कैसे बनता है? जाने इसके पीछे का राज!

Aishwarya Awasthi

Sep 09,2024

अक्सर सवाल रहता है कि चुइंगम किस चीज से बनता है.

चुइंगम में आर्टिफिशियल मिठास के लिए डेक्सट्रोज और ग्लूकोज का यूज होता है.

चुइंगम को नम बनाए रखने के लिए ग्लिसरीन डालते हैं.

लचीलापन देने के लिए प्लास्टिसाइज़र का उपयोग होता है.

अलग-अलग फ्लेवर के लिए साइट्रिक और मैलिक एसिड का यूज होता है.

इसमें अहम रूप से ह्यूमेक्टेंट्स, इलास्टोमर्स, इमल्सीफ़ायर्स, फ़िलर्स, वैक्स, एंटीऑक्सीडेंट्स, और सॉफ़्नर जैसे तत्व होते हैं.

ज्यादा चुइंगम चबाने से दांतों को नुकसान हो सकता है.

चुइंगम चबाने से गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल की समस्याएं हो सकती हैं.

चुइंगम से जंक फूड खाने की इच्छा बढ़ सकती है.

चेहरे में ब्लड फ्लो बढ़ाने से लेकर जबड़े और गाल को मजबूत करने में सहायक है.