त्योहारी सीजन से पहले सोना-चांदी हुआ महंगा, जानें रेट

Aishwarya Awasthi

Sep 09,2024

कमोडिटी बाजार में  फिर से बढ़त पर कारोबार दर्ज हो रहा है.

त्योहारी सीजन से पहले सोना-चांदी में तेजी दिखी है.

सोने-चांदी में सोमवार को तेजी  दिखाई दी है.

आज सोना 80 रुपये चढ़कर 71,506 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दिखा.

शुक्रवार को सोना 71,426 पर बंद हुआ था.

जबकि चांदी 268 रुपये की तेजी लेकर 83,025 रुपये पर चल रही थी.

शुक्रवार को चांदी 82,757 रुपये पर बंद हुई थी.

दिल्ली में शुक्रवार को सोना 74,200 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

चांदी का भाव 85,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया था.