दादा-दादी के FD पर 9.5% ब्याज, ये बैंक सबसे अच्छे

Aishwarya Awasthi

Sep 04,2024

घर के बुजुर्गों के नाम से कुछ निवेश करना कभी ना भूलें.

जी हां सीनियर सिटीजन के लिए एफडी में निवेश को अच्छा मानते हैं. 

जी हां तो हम 2 बैंक जानेंगे जो एफडी पर खूब ब्याज देती हैं.

ये बैंक सीनियर सिटीजन को 9 फीसदी से ज्यादा ब्याज देती हैं.

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक की 1001 दिनों की अवधि वाली एफडी बेस्ट है.

इस एफडी पर सीनियर सिटीजन को पर 9.50% का ब्याज मिलता है.

North East Small Finance Bank की 546 दिनों से 1111 दिनों की एफडी अच्छी है.

इस फिक्स्ड डिपॉजिट पर 9.50% का ब्याज ऑफर कर रहा है.