₹10 लाख की TD पर 5 साल में कितना मुनाफा? जानें गणित

Aishwarya Awasthi

Sep 11,2024

डाकघर की कई स्पेशल बचत योजनाएं चलाती हैं.

ऐसी ही है डाकघर में टीडी (टाइम डिपॉजिट) स्कीम,ये बैंक एफडी की तरह काम करती है.

डाकघर 4 अलग-अलग ब्याजदर के लिए टीडी स्कीम ऑफर कर रहा है.

1 साल की टीडी पर 6.9%, 2 साल पर 7.0% ब्याज मिलता है.

3 साल की टीडी पर 7.1% और 5 साल की टीडी पर 7.5% ब्याज मिलता है.

5 साल की टीडी में ₹10 लाख जमा करने पर ₹14,49,949 मिलते हैं.

इस स्कीम में कम से कम ₹1000 से निवेश शुरू किया जा सकता है.

5 साल की टीडी में निवेश पर इनकम टैक्स में छूट मिलती है.

6 महीने से पहले टीडी से पैसे नहीं निकाले जा सकते.

मैच्यॉरिटी के बाद टीडी को आगे बढ़वाया जा सकता है.

डाकघर की टीडी स्कीम में अन्य बैंकों से ज्यादा ब्याज मिलता है.