Gold-Silver: चांदी हुई भयंकर सस्ती,सोने के भी गिरे दाम,नए रेट जानें

Aishwarya Awasthi

Sep 02,2024

सोना में गिरावट के साथ चांदी के भी दाम गिरे हैं.

सोमवार को चांदी में बड़ी गिरावट देखी है.

वायदा बाजार में चांदी करीब 1,000 रुपये की गिरावट के साथ दिखी.

मार्केट खुलने के बाद सोना कुछ सवा सौ रुपये सस्ता हुआ था.

हालांकि अब 10 बजे के करीब इसमें 65 रुपये के करीब गिरावट आई.

इसके साथ ही सोना 71,546 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था.

शुक्रवार को इसकी क्लोजिंग 71,611 पर हुई थी.

दौरान चांदी 966 रुपये की बड़ी गिरावट लेकर ट्रेंड कर रही.

यानी चांदी82,319 रुपये (-1.16%) प्रति किलोग्राम के भाव पर चल रही थी.

जबकि पिछले कारोबारी सत्र में ये 83,285 रुपये पर बंद हुई थी.