सोने-चांदी हुआ खूब सस्ता, खरीदने से पहले जानें प्राइस

Aishwarya Awasthi

Aug 27,2024

सोने-चांदी के दामों में फिर से गिरावट देखी जा रही है.

भारतीय वायदा बाजार में सोने और चांदी में गिरावट आई है.

MCX पर सोना आज सोना 226 रुपये (-0.31%) की गिरावट के साथ दिखा.

इसके साथ सोना अब 71,813 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर चल रहा था.

सोमवार को सोना  72,039 पर बंद हुआ था. 

इस दौरान चांदी भी 285 रुपये (-0.33%) की गिरावट के साथ दिखा.

अब चांदी 85,383 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर चल रही.

चांदी सोमवार को 85,668 रुपये पर बंद हुई थी.

Thanks For Reading!

Next: 1, 2, 3 और 5 साल का इन्वेस्टमेंट, फिर तिजोरी भरेगा धांसू रिटर्न