ट्रेन टिकट पर गलत हो गया नाम या जेंडर? कैसे होगा ठीक
Kumar Surya
Feb 20,2024
Train Ticket बुक करते समय अगर अपना नाम या जेंडर गलत भर दिया तो आपको बड़ी परेशानी हो सकती है.
कई बार टिकट बुकिंग एजेंट की गलती से भी आपके टिकट पर नाम या जेंडर में गलती हो सकती है.
अगर सफर के दौरान टिकट पर नाम आपके डॉक्यूमेंट से मैच नहीं किया तो आपको ट्रैवल से रोका जा सकता है.
IRCTC की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुक करने पर इस गलती को ठीक नहीं किया जा सकता है.
ऐसे में आपको पास टिकट की गलती को ठीक कराने के लिए सिर्फ ऑफलाइन ऑप्शन ही मौजूद है.
ऑफलाइन टिकट ठीक कराने के लिए आपको टिकट का प्रिंट आउट और फोटो आईटी लेकर रेलवे रिजर्वेशन ऑफिस जाना होगा.
चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर आपकी बात को सुनकर आपके टिकट पर नाम या जेंडर को ठीक कर सकता है.
लेकिन आपको ये काम अपने ट्रैवल से 24 घंटे पहले करना होगा.
अगर आप रिजर्वेशन ऑफिस नहीं जा सकते हैं, ट्रेन के छूटने के पहले TTE को सारी बात बताकर ट्रैवल की परमिशन ले लेनी चाहिए.
Thanks For Reading!
Next: मजेदार होगी WhatsApp चैट, अपनी फोटो के बनाएं स्टीकर!
और खबरें देखें