धांसू है Post Office की ये स्कीम, ₹5000 जमाकर बनें लखपति

Aishwarya Awasthi

Aug 15,2024

पोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग स्कीम्स को खास माना जाता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

एक फेमस पोस्ट ऑफिस स्कीम आरडी है, जिससे बनेंगे लखपति.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

एक तय राशि का निवेश करके आप 8 से 10 का फंड कर सकते हैं जमा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इस स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल है जिसे आप 10 साल तक कर सकते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इसमें ₹100 से निवेश की शुरुआत की जा सकती है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

हालांकि अधिकतम निवेश की कोई ऐसी लिमिट नहीं है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इस स्कीम में हर महीने ₹5,000 का निवेश करेंगे तो मैच्योरिटी पीरियड यानी 5 साल में कुल ₹3 लाख होंगे.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

साथ ही इस पर 6.7 %की दर से ब्याज के तौर पर  ₹56,830 मिलेंगे.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इसके बाद कुल फंड 3,56,830 रुपये तक हो चुका होगा. 

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

5 साल बाद बढ़ाकर 10 साल में जमा की गई रकम ₹6,00,000  हो जाएगी.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

फिर 6.7% की दर से  ब्याज की रकम ₹2,54,272  होगी.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इस हिसाब से 10 साल में जमा कुल फंड ₹8,54,272 होगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

Thanks For Reading!

Next: ₹5000 का निवेश और बन जाएंगे करोड़पति, जानें कमाल का गणित