₹3333 की बचत और बेटी को ऐसे मिलेंगे ₹18 लाख!
Yogita Ladha
Feb 19,2024
SSY में निवेश के जरिए बेटी के बड़े सपनों को आसानी से पूरा किया जा सकता है.
ध्यान रखें, SSY खाता खोलने के समय बेटी की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए.
आप 1 साल में SSY खाते में ₹250 से ₹1.5 लाख तक जमा कर सकते हैं.
सरकारी योजना में 15 साल तक राशि जमा करनी होती है. ये खाता 21 साल में मैच्योर होगा.
बेटी की उम्र 18 साल होने पर पढ़ाई-शादी के लिए पैसे निकालने का ऑप्शन भी है.
इस आसान कैलकुलेशन से होगी ₹18 लाख से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं.
SSY में मंथली ₹3,333 डालें. इस स्कीम में आप 1 साल में ₹40,000 का निवेश करेंगे.
15 साल में आप SSY में ₹6,00,000 का इन्वेस्टमेंट करेंगे. इसपर 8.2% P.A. ब्याज मिलेगा.
₹6 लाख के डिपॉजिट अमाउंट पर कुल ब्याज- ₹12,47,354 होगा.
21 साल बाद, मैच्योरिटी पर ब्याज और निवेश की राशि एक साथ मिलेगी, जो कुल ₹18,47,354 होगी.
ध्यान रखें, अगर आप साल 2024 में SSY निवेश शुरू करेंगे, तो ये खाता 2045 में मैच्योर होगा.
Thanks For Reading!
Next: मुफ्त में पानी बेचकर तगड़ा मुनाफा कमाती है ये कंपनी, जानिए कैसे होती है कमाई
और खबरें देखें