सेफ है आपका फोन? निकलती है कितनी Radiation? ऐसे करें चेक!
Yogita Ladha
Feb 16,2024
क्या आप घंटों तक अपने फोन चिपके रहते हैं?
ये बहुत अनसेफ हैं क्योंकि हमारा फोन Radiation बाहर फेंकता है.
ये Radiation सेहत के लिए बहुत खरतनाक मानी जाती है.
Specific Absorption Rate (SAR) बताता है कि फोन से कितनी Radiation निकलती है.
आमतौर पर फोन के बॉक्स पर डिवाइस की SAR वैल्यू लिखी होती है.
अगर आपके पास बॉक्स नहीं है तो भी फोन की SAR वैल्यू पता की जा सकती है.
इसके लिए अपने फोन से *#07# पर डायल करें.
अब आपकी स्क्रीन पर फोन की SAR वैल्यू शो होगी.
1.6 W/Kg की वैल्यू सेफ होती है. आपके डिवाइस की SAR वैल्यू इससे ज्यादा है तो ये खतरनाक है.
Thanks For Reading!
Next: TATA की इस कार को भी मिली 5-Star सेफ्टी रेटिंग
और खबरें देखें