Diamond Crossing: यहां चारों दिशाओं से से गुजरती हैं ट्रेन, देखकर चकरा जाएगा सिर…

Suchita Mishra

Feb 15,2024

भारत में ट्रेन से आपने कई बार सफर किया होगा, लेकिन क्‍या कभी डायमंड क्रॉसिंग के बारे में सुना है? 

डायमंड क्रॉसिंग में करीब चार रेलवे ट्रैक होते हैं, जो दो-दो के हिसाब से आपस में क्रॉस करते हैं. 

डायमंड की तरह दिखने के कारण इसे डायमंड क्रॉसिंग कहा जाता है. इस ट्रैक पर ट्रेन को हर दिशा से गुजरते देख सकते हैं.

इसे नजदीक से देखेंगे तो आपका सिर चकरा जाएगा क्‍योंकि ऐसी स्थिति में दुर्घटना का रिस्‍क भी काफी होता है.

डायमंड क्रॉसिंग को विशेष परिस्थितियों में ही तैयार किया जाता है. इसमें क्रॉस की तरह रेलवे ट्रैक एक दूसरे को काटते हैं. 

देखने में ये सड़क के चौराहे की तरह नजर आती है. भारत में डायमंड क्रॉसिंग एकमात्र नागपुर में ही है.

ये डायमंड क्रॉसिंग नागपुर में संप्रीती नगर स्थित मोहन नगर में है. यहां एक गोंदिया से आने वाला ट्रैक हावड़ा-राउरकेला-रायपुर लाइन है.

 एक ट्रैक यहां दक्षिण भारत से आता है, एक ट्रैक दिल्ली से. इस जगह पर पश्चिमी मुंबई से भी एक ट्रैक आकर मिल रहा है. 

चारों दिशाओं से आ रही ट्रेनों के लिए अलग-अलग टाइमिंग सेट की गई है, ताकि किसी दुर्घटना से बचा जा सके.