गर्मियों में भी हरा रहेगा एलोवेरा, कमाल के हैं टिप्स

24  June 2024

Aishwarya Awasthi

Jun 24,2024

आजकल घरों में एलोवेरा का पौधा जरूर ही लगाया जा रहा है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

लेकिन इस गर्मी में एलोवेरा का पौधा देखभाल के बाद भी सूख रहा है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

कुछ टिप्स से गर्मियों में भी हराभरा रख सकते हैं एलोवेरा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

सीधी धूप से पौधे को बचाएं और सुबह की एक घंटा की धूप ही दिखाएं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

सुबह के समय एलोवेरा में पानी दें और हफ्ते में एक बार पूरी गहराई से पानी दें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

अगर पौधे की मिट्टी गीली दिखे को पानी देने से हमेशा बचना चाहिए.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

एलोवेरा के लिए जलनिकासी वाली मिट्टी चुनें, जिसमें रेट कोकोपीट या पर्लाइट मिलाएं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

एलोवेरा के लिए हमेशा जल निकासी वाला गमला ही चुनना चाहिए.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

पौधे को किसी सीट आदि से तेज धूप में ढककर रखना चाहिए.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

टाइम टू टाइम एलोवेरा में नीम का तेल और साबुन का घोल का छिड़काव करें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

जरूरत होने पर पौधे में जैविक खाद का इस्तेमाल किया जा सकता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.