World Book Fair: कब-कहां लगेगा बुक फेयर, कैसे बुक करें टिकट

Kajal Jain

Feb 05,2024

10 फरवरी को नई दिल्ली के आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स में पुस्तक प्रेमियों का महाकुंभ- वर्ल्ड बुक फेयर 2024 का शुभारंभ होने जा रहा है

51 साल से नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) इस मेले का आयोजन करता आ रहा है. इस साल पुस्तक मेला 18 फरवरी तक चलने वाला है

इस साल वर्ल्ड बुक फेयर की थीम ‘बहुभाषी भारत एक जीवंत परंपरा’ (Multilingual India) रखी गई है

वर्ल्ड बुक फेयर 2024 के लिए सऊदी अरब को अतिथि देश चुना गया है जिसके चलते आप सऊदी अरब के लेखक और साहित्यकारों से भी मिल सकेंगे

इस साल मेले में दुनियाभर से 1500 से ज्यादा प्रकाशक शामिल होंगे. हॉल नं.1 से 5 में 22 भारतीय भाषाओं के साथ विदेशी भाषाओं की किताबें भी मौजूद होंगी

नेशनल बुक फेयर में थीम पैवेलियन, चिल्ड्रन पैवेलियन, इंटरनैशनल इवेंट कॉर्नर, ऑथर कॉर्नर, फेस्टिवल ऑफ फेस्टिवल, न्यू दिल्ली राइट टेबल, डिजिटल और वर्चुअल रीडिंग और सीईओ स्पीक बनाए जाएंगे

नेशनल बुक ट्रस्ट के मुताबिक, हर साल की तरह इस साल भी सीनियर सिटीजन्स, दिव्यांग और विद्यार्थियों को बुक फेयर में फ्री एंट्री मिलेगी

प्रगति मैदान में सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक पुस्तक मेला खुला रहेगा, जहां आम विजिटर्स को  को एंट्री के लिए 10-20 रुपये का प्रवेश शुल्क देना होगा

आप चाहें तो वर्ल्ड बुक फेयर की एंट्री टिकट www.nbtindia.gov.in/ndwbf2024/ से खरीद सकते हैं